30 लाख से काफी आगे निकली कोरोना संक्रमितों की संख्या, अबतक 56 हज़ार से ज़्यादा मौतें


तौक़ीर सिद्दीक़ी
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार लगातार बढ़ती जा रही, रोज़ाना ही कोरोना संक्रमण मामलों का नया रिकॉर्ड बन रहा है, नए केसों की संख्या 70 हज़ार के पार हो गयी है वहीँ देश कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख से काफी आगे निकल चुकी है | covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 30,43,436 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 56,846 लोगों की मौत हो चुकी है। आज देश में 918 लोगों को कोरोना से मौत हुई है वहीँ आज मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 70, 067 रही|

Maharashtra: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,492 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोरोना महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,71,942 हो गई। कोरोना संक्रमण से आज 297 और मरीजों की मौत हो गई। इस महामारी से 21,995 से लोगों की मौत हो चुकी है।

TamilNadu: तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,73,410 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 6,420 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,980 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 80 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

Andhra Pradesh: राज्य में अब तक कोरोना के 3,45,216 केस सामने आ चुके हैं।राज्य में अब तक कोरोना से 3,189 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 10,276 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 97 नई मौत दर्ज की गई हैं।

Karanataka: कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,71,876 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 4,615 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 7,330 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 93 नई मौत दर्ज की गई है।

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 70 और लोगों की मौत हो गई तथा इस संक्रमण के 5,217 नए मामले सामने आए। राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,867 हो गई है। वहीँ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,82,456 पहुँच गयी है|

Delhi: दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,412 नए मामले दर्ज किये गये जिसके बाद शहर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 1,60,016 हो गई। अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से 4,284 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 14 लोगों की मौत हुई थी।