नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की लगातार धीमी हो रही रफ्तार के चलते पिछले 11 दिन में तीसरी बार 20 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं और रिकवरी दर में निरंतर बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है।

24 घंटे में 16,432 नये मामले
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 16,432 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ दो लाख 24 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 11 दिन में यह तीसरी बार है कि संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 20 हजार से नीचे रही है। इससे पहले 19 दिसम्बर को 19,556 तथा 27 दिसम्बर को 18,732 मामले दर्ज किये गये थे।

252 मरीजों की मौत
पिछले 24 घंटों के दौरान 24,900 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 98.07 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.92 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 8720 घटकर 2.68 लाख पर आ गये और इनकी दर 2.63 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 252 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,153 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।