नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 68 लाख के पार पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 78, 524 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस अवधि में देश में कोरोना से 971 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,05,526 हो गई है।

68,35,656 कुल संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 68,35,656 हो गई है। फिलहाल भारत में एक्टिव मरीज 68,35,656 हैं जबकि 58,27,705 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

अब तक 8,34,65,975 सैंपल की जांच
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार अब तक देश में 8,34,65,975 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में ही 11,94,321 सैंपलों की जांच भारत में की गई है।