बॉलीवुड फिल्मों का बहिष्कार एक चलन बनता जा रहा है, विशेषकर फिल्में जब उन लोगों से जुड़ी हों जो राइट विंग का समर्थन नहीं करते हों. ऐसी फिल्मों दक्षिण पंथी सोच के लोग चाहे वो सत्ता में हों या बाहर फिल्म के बहिष्कार के लिए कुछ न कुछ निकाल ही लाते हैं, बहरहाल बहिष्कार की इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख़ खान की 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्म पठान को लेकर चेतावनी दे दी है. पठान फिल्म के एक में उन्हें दीपिका पादुकोण की बिकनी के रंग पर ऐतराज़ है क्योंकि उसका कलर भगवा है.

नरोत्तम मिश्रा को पहली नज़र में दीपिका पादुकोण के कपडे आपत्तिजनक लगते हैं. नरोत्तम मिश्रा का मानना है कि गलत नीयत से कास्ट्यूम डिज़ाइन किया गया है और उसका रंग भी जानबूझकर भगवा चुना गया है. नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी भी दी है कि अगर इस गाने में बदलाव नहीं किये गए तो मध्य प्रदेश में फिल्म की रिलीज़ की इजाज़त देने के बारे में सोचना होगा. आपको बता दें कि इस गाने में दीपिका लगभग सात अलग अलग रंग की बिकनी पहनी है जिसमें एक का कलर केसरिया भी है, हालाँकि किसी सिख संगठन ने फिल्म के बॉयकॉट की कोई बात नहीं की है. फिल्म का जो गाना रिलीज़ हुआ है उसमें सबसे अंत में दीपिका ने जो बिकनी पहनी है जो नारंगी रंग की है और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री को उसमें भगवा रंग की झलक नज़र आती है.

अब एक राज्य के गृह मंत्री ने फिल्म पठान के एक गाने में पहनी गयी बिकनी के रंग पर ऐतराज़ जताया तो स्वाभाविक रूप से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट पठान ट्रेंड करने लगा. हालाँकि इसकी आशंका तो पहले से ही थी क्योंकि दक्षिण पंथियों के निशाने पर शाहरुख़ विशेष रूप से रहते हैं. नरोत्तम मिश्रा दीपिका को वैसे भी टुकड़े टुकड़े गैंग की सदस्य मानते हैं इसलिए दीपिका का नारंगी रंग की बिकनी पहनना उनको जानबूझ कर किया गया काम लग रहा है.