दिल्ली:

प्रभास और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ के विवादित संवादों से चर्चित अपने बचाव में लगातार विवादित बयां देते जा रहे हैं, अब उनका एक और ताजा विवादित बयान सामने आया है, आजतक टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा कि हनुमान भगवान नहीं थे और उनकी भक्ति में इतनी शक्ति थी कि लोगों ने उन्हें भगवान बना दिया।

रामायण पर आधारित बहुभाषी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ सोमवार को देश के कई शहरों में प्रदर्शन हुए और नेपाल में सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी को भी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है. फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद के बीच दर्शक उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर उतर आए हैं

गौरतलब है कि ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म की इसके डायलॉग्स, इसके कुछ किरदारों के चित्रण को लेकर आलोचना हो रही है. फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवादों और फिल्म में माता सीता को ‘बाती की बेटी’ के रूप में संदर्भित किए जाने को लेकर हुए विवाद के बाद सोमवार को आदिपुरुष सहित सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर नेपाल में प्रतिबंध लगा दिया गया।