अडानी ग्रुप की कंपिनयों के गिरते शेयरों के बीच शुक्रवार को फिच के बाद ग्लोबल एजेंसी मूडीज ने भी अपनी रिपोर्ट जारी की है। मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद वह अडानी ग्रुप के फाइनेंसियल फ्लेक्सिबलटी का मूल्यांकन कर है। मूडीज ने बयान जारी कर कहा कि वह अडानी समूह पर हाल के घटनाक्रमों के प्रभाव पर नजर बनाए हुए और इसका वैल्यूएशन कर रही है।

मूडीज ने कहा, अदाणी समूह की कंपनियों के बाजार इक्विटी मूल्यों में महत्वपूर्ण और तेजी से गिरावट को देखते हुए शासन संबंधी चिंताओं को उजागर करने वाली शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट की हालिया रिलीज के बाद, हमारा तत्काल ध्यान मुख्य रूप से रेटेड संस्थाओं की समग्र वित्तीय लचीलेपन का आकलन करने पर है, जिसमें उनकी तरलता की स्थिति भी शामिल है।

मूडीज ने 3 फरवरी को कहा कि जारी घटनाओं की वजह से अडानी ग्रुप की इन्वेस्टमेंट या अगले एक-दो साल में मैच्योर हो रहे कर्ज को चुकाने की उनकी क्षमता में कमी आएगी. मूडीज ने कहा कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड , अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड , और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के लिए उनकी रेटिंग कंपनी के कैशफ्लो और मार्केट में उसकी स्तिथि पर आधारित है.