अडानी समूह की मुश्किलें थम नहीं रही हैं. कंपनियों की शेयर मार्किट में ज़ोरदार धुलाई के बाद मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के क्रेडिट को स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है. मूडीज ने शुक्रवार को जारी किए एक बयान में इस बात की जानकारी दी.

मूडीज ने शुक्रवार को बयान में कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के क्रेडिट आउटलुक को स्टेबल से निगेटिव कर दिया है.

मूडीज ने कहा कि अडानी समूह की चार कंपनियां अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल, अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप और अडानी ट्रांसमिशन रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1 का आउटलुक अभी भी स्टेबल है.

क्रेडिट आउटलुक को स्टेबल से नेगेटिव करने की वजह बताते हुए मूडीज ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बाद समूह की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट आई है. गौरतलब मॉर्गन स्‍टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) के एक कदम के चलते अडानी गुप शेयरों में फिर गिरावट देखने को मिल रही है. MSCI ने अडानी ग्रुप शेयरों को इंडेक्‍स में बरकरार तो रखा है, लेकिन अपने कैलकुलेशन में 4 शेयरों में फ्री फ्लोट की संख्‍या घटा दी है.