नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातर बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में बीजेपी सहित कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बसपा के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में अगले लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दिल्ली में एक और लॉकडाउन की योजना बनाई जा रही है। लेकिन ऐसी कोई योजना नहीं है।’

सभी का होगा टेस्ट
बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस चीफ अनिल चौधरी ने जानकारी दी कि सभी के टेस्ट के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने मंजदूरी दे दी है। अनिल चौधरी ने कहा, ‘हर किसी को टेस्ट कराने का अधिकार होना चाहिए। टेस्टिंग के बाद ही इलाज संभव है। साथ ही दूसरे देशों की नीतियों को भी देखने की जरूरत है। गृह मंत्रालय ने ये प्रस्वात स्वीकर कर लिया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि नई टेस्टिंग नीति के तहत हर किसी को टेस्ट कराने का अधिकार होगा।’

प्राइस कैपिंग के लिए कमेटी गठित
इस बैठक के बाद दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश कुमार गुप्ता ने कहा, ‘बीजेपी ने सलाह दी है कि निजी अस्पतालों में शुक्ल फिक्स किये जाएं। इस पर गृह मंत्रालय ने गौर करते हुए एक कमेटी बनाई है जो दो दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के आधार पर प्राइस कैपिंग की जाएगी।’

टेस्टिंग फीस आधी करने की मांग
आदेश गुप्ता ने ये भी कहा कि बीजेपी ने टेस्ट पर लगने वाले शुल्क को 50 प्रतिशत तक कम करने की मांग रखी थी और इसे गृह मंत्रालय ने मान लिया है। आदेश गुप्ता ने कहा कि अमित शाह ने बताया है कि 20 जून से दिल्ली में हर दिन 18 हजार टेस्ट किए जाएंगे।

मालूम हो कि सोमवार को हुई बैठक के बाद अमित शाह फैसला लिया गया कि देश की राजधानी दिल्ली में अब हर किसी को कोरोना टेस्ट कराने का अधिकार होगा। दिल्ली में 41,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 1,300 से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।