मेलबर्न: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी नौंवी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने रविवार को मेलबर्न पार्क में अपने रिकॉर्ड जीत के सिलसिले को और आगे बढ़ा दिया है।

जोकोविच ने चौथी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंदी को 7-5, 6-2, 6-2 से मात दी। उन्होंने रोड लेवर एरीना में करीब साढ़े सात हजार फैंस के सामने रूसी खिलाड़ी का 20 मैचों में जीत का सिलसिला भी तोड़ दिया।

यह सर्बिया खिलाड़ी जोकाविच का लगातार तीसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है और 18वां ग्रेंड स्लैम है। उन्होंने रोजर फेडरर और राफेल नडाल की और कदम बढ़ा दिया है जिनके पास 20 ग्रेंड स्लैम हैं। इस हार के साथ ही मेदवेदेव का पहली बार ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया।

सिंगल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में शायद ही कोई इतना डोमिनेट करता हुआ दिखा है जितना की जोकोविच ने इस मैच में किया। 9वें टाइटल के साथ जोकोविच ने फेडरर के आठ बार विंबलडन जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है लेकिन नडाल से वे अभी बहुत पीछे हैं। नडाल ने रोनाल्ड गैरोस पर 13 फ्रेंच ओपन टाइटल अपने नाम किए हैं।