नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही द्विपक्षीय सीरीज में बुधवार को वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 13 रनों से जीत दर्ज करते हुए साल की आखिरी सीरीज का अंत 2-1 की हार के साथ किया। इसके साथ ही भारतीय टीम के लिये यह इस साल खेली गई आखिरी वनडे सीरीज बनी। दुनिया भर में फैली महामारी के बीच भारतीय टीम इस साल सिर्फ 3 ही वनडे सीरीज खेल सकी, जिसमें उसने भारत में खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की तो वहीं न्यूजीलैंड में उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा तो ऑस्ट्रेलिया में उसे 2-1 से हार मिली है।

इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिये वनडे क्रिकेट में यह साल पहली बार ऐसा बीता जब उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला। साल 2008 के बाद से पहली बार यह साल रहा जब उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला। इस साल विराट कोहली के बल्ले से जो सबसे बेस्ट स्कोर रहा वह 89 रहा।

विराट कोहली ने इस साल सिर्फ 9 वनडे मैचों में शिरकत की और 5 अर्धशतकीय पारियां खेलकर 431 रन ही बना सके। विराट कोहली के बल्ले से 35 चौके और 5 छक्के लगे हैं लेकिन वह शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके। कोहली ने इससे पहले साल 2008 में 5 पारियां खेलकर एक अर्धशतक लगाया था।

इसके बाद से वह लगातार हर साल शतक लगाते रहे। विराट कोहली ने साल 2009 में 8 मैच खेलकर 2 अर्धशतक और एक शतक लगाया था तो वहीं 2010 में 23 पारियों में 7 अर्धशतक और 3 शतक जड़ने का काम किया था।

इसके बाद साल 2011 में 34 पारियों में 8 अर्धशतक और 4 शतक, साल 2012 में 17 पारियों में 3 अर्धशतक और 5 शतक, साल 2013 में 30 पारियों में 7 अर्धशतक और 4 शतक, साल 2014 में 20 पारियों में 5 अर्धशतक और 4 शतक, साल 2015 में 20 पारियों में 1 अर्धशतक और 2 शतक, साल 2016 में 10 पारियों में 4 अर्धशतक और 3 शतक, साल 2017 में 26 पारियों में 7 अर्धशतक और 6 शतक, साल 2018 में 14 पारियों में 3 अर्धशतक और 6 शतक और साल 2019 में 25 पारियों में 7 अर्धशतक और 5 शतक लगाने का काम किया था।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड 241वीं पारी में अपने नाम किया और अब वनडे क्रिकेट में वह 60 अर्धशतक और 43 शतक के साथ 12,040 रन बना चुके हैं।