बालाघाट:
मध्यप्रदेश में सत्ता में वापस आने के लिए पूरा जोर लगा रही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बालाघाट में एक रैली के दौरान बीजेपी पर ED, CBI और IT जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करने करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कितने भी मोदी और शाह आ जाएं, मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीतने वाली है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ” कांग्रेस कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए ED, CBI और IT रेड कर रही है। PM मोदी और BJP के लोग चाहते हैं कि कांग्रेस डर जाए और उनके कार्यकर्ता घर बैठ जाएं। लेकिन कितने भी मोदी और शाह आ जाएं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीतने वाली है।”

खड़गे ने आगे कहा, ” मध्य प्रदेश में BJP पिछले 19 साल से सत्ता में है, लेकिन फिर भी इस राज्य का विकास नहीं कर पाई। जब आप एक राज्य के हालात ठीक नहीं कर पाए, तो देश के हालात क्या ठीक करेंगे? वहीं मोदी जी करीब 10 साल से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन वे कांग्रेस को कोसने के अलावा और कोई काम नहीं करते।”

भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा, ” राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की। इस यात्रा में वे महिलाओं- बच्चों, गरीबों-युवाओं, किसानों-मजदूरों समेत हर वर्ग के लोगों से मिले। ये काम सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है और हमने करके दिखाया है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि PM मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन वे भूल गए कि उन्हें सत्ता में आए करीब 10 साल ही हुए हैं। उसके पहले देश में जो फैक्ट्रियां, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज बने हैं वह कांग्रेस ने ही बनवाए हैं।

बता दें कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपों के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार, 3 नवंबर को दावा किया था कि फॉरेंसिक विश्लेषण और पैसे का लेन-देन करने वाले एक व्यक्ति के बयान में “चौंकाने वाले आरोप” सामने आए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं। ईडी ने कहा कि यह जांच का विषय है। खड़गे इसी का जिक्र अपने भाषण में कर रहे थे।