मोहम्मद आरिफ नगरामी

लखनऊ: कोरोना वैक्सीन हराम है की ख़बरों के बीच दारुल उलूम देवबंद की तरफ से आज स्पष्ट किया कहा गया है कि उसकी तरफ से कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई भी फतवा जारी नहीं किया गया है। कुछ लोग फर्जी फतवा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

दारुल उलूम देवबंद की और से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए जिस वैक्सीन के बनाने और प्रयोग में लाने की विदेशों से जो सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं वह वैक्सीन अभी भारत में उपलब्ध नहीं है और जिसके बारे में अभी मुकम्मल तौर पर कोई विश्वसनीय जानकारी सामने नहीं आयी है, इसलिए इस वैक्सीन पर अभी हराम या हलाल का कोई फतवा देना सहीं नहीं है|

बयान में कहा गया कि जानकारी मिली है कि दारुल उलूम देवबंद का नाम जोड़कर वैक्सीन के हराम होने के सम्बन्ध में फतवा जारी होने की बात मीडिया में चर्चित है| दारुल उलूम देवबंद ने स्पष्ट किया कि संस्था की ओर से इस प्रकार का कोई फतवा जारी नहीं किया गया है|