दिल्ली:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य बिहार में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में नेताओं के साथ उनके आपसी कलह के कारण लगातार राजनीतिक समीकरण बदलने की अटकले तेज हो गई है। हालांकि, सीएम नीतीश ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।

महात्मा गांधी पुण्यतिथि के मौके पर सीएम नीतीश ने बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल होने पर साफ कहा, “हमें मरना मंजूर होगा लेकिन हम बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।” नीतीश कुमार के इस बयान से साफ है कि वह किसी भी हाल में भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं जाएंगे।

सीएम का बयान ऐसे वक्त में आया है। जब उनकी पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि जदयू और राजद के बीच कोई डील हुई है। सीएम नीतीश हमें इस डील के बारे में नहीं बता रहे हैं। सीएम नीतीश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें अल्पसंख्यक का भी वोट मिला, अब भाजपा सब भूल गए कि वोट कैसे मिला था। इस बार हमें ही हराकर हमारा ही वोट लेकर जीत गए और अब बोल रहे हैं। हम तो अटल-आडवाणी के पक्ष में थे, अब ये लोग जो आ गए हैं सब कुछ बदल रहे हैं। नाम बदल रहे हैं।