पटना:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर के जनता दल यूनाइटेड के पांच विधायकों के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि, ”एक बात तो साबित हो रही है कि ये किस तरह का काम लोग कर रहे हैं. अन्य पार्टियों से लोगों को अपनी तरफ लाना और खींचना, ये काम जो लोग कर रहे हैं, क्या यह संवैधानिक चीज है? ये कोई सही काम है? इसलिए विपक्ष के सभी लोग एकजुट होंगे तो 2024 के चुनाव में देश की जनता का निर्णय बहुत अच्छा आ जाएगा. तब इन लोगों को पता चलेगा.”

नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो हम लोगों ने निर्णय किया कि हम एनडीए से अलग होंगे, तो सभी राज्यों में पार्टी के लोगों से बात हो गई थी. मणिपुर के छह के छह एमएलए 10 तारीख के बाद यहां पर आए थे और खुशी प्रकट कर रहे थे. वे हमारे साथ में थे, मिलने आए थे. अब यह सोच लीजिए कि हो क्या रहा है? बीजेपी वाले किसी पार्टी के जीतने वाले लोगों को किस तरह से अपनी तरफ ले रहे हैं.”

नीतीश कुमार ने कहा कि, ”जब हम लोग एलायंस में साथ थे तब किसी को बनायाअपने यहां? यह कौन सा स्वभाव है? किस प्रकार का काम है? इस तरह की कोई चीज पहले से चलती रही है? एक नए ढंग से इस तरह का काम किया जा रहा है. उसमें क्या है, सभी विधायककुछ दिन पहले तो आए थे. परसों खबर की आज के बारे में कि हम लोग आ रहे हैं. जाने दीजिए जो करता है, उससे क्या फर्क पड़ता है?”