पटनाः राजद नेता व पूर्व मंत्री श्याम रजक के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उनके दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.

रजक का बयान भ्रामक
आज राजधानी पटना में जलाशय का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने इसका खंडन करते हुए एक सिरे से खारिज कर दिया. इससे पहले जदयू के नेताओं ने भी श्याम रजक के बयान को नकार दिया था और उनके बयान को भ्रामक व गुमराह करने वाला बताया था.

जदयू में सब ठीक है
उन्होंने कहा कि जदयू में सब ठीक है. श्याम रजक ने जदयू के 17 विधायक टूटने और राजद के संपर्क में होने का दावा किया है. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि सब बेबुनियाद है. पटना में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग बातें कर रहे उनकी बातों में कोई दम नहीं है. राजद के दावे में कोई दम नहीं है और जदयू में सब ठीक है. कहीं कोई बात नहीं है. सारे आरोप बेबुनियाद है, उन्होंने कहा कि कोई भी अगर किसी प्रकार का दावा कर रहा है.