निसान (Nissan) की नई आने वाली कार Magnite की लॉन्च डेट सामने आ गई है. आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का खुलासा 2 दिसंबर को किया जाएगा. मैग्नाइट को भारत में अक्टूबर माह में अनवील किया गया था. Nissan Magnite की बिक्री पहले भारत में शुरू होगी, बाद में इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा.

हाल ही में Nissan Magnite की कीमतें लीक हुई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Magnite के 10 ट्रिम में आने की उम्मीद है. नैचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल मॉडल वाले ट्रिम्स में XE, XL, XV, XV Premium शामिल हैं. वहीं टर्बो मॉडल XL Turbo, XV Turbo, XV Premium Turbo, XL Turbo CVT, XV Turbo CVT और XV Premium Turbo CVT ट्रिम्स में आएगा. TeamBHP की रिपोर्ट के मुताबिक मैग्नाइट की कीमतें कुछ इस तरह हो सकती हैं…

XE – Rs. 5,50,000
XL – Rs. 6,25,000
XV – Rs. 6,75,000
XV Premium – Rs. 7,65,000
XL Turbo – Rs. 7,25,000
XV Turbo – Rs. 7,75,000
XV Premium Turbo – Rs. 8,65,000
XL Turbo CVT – Rs. 8,15,000
XV Turbo CVT – Rs. 8,65,000
XV Premium Turbo CVT – Rs. 9,55,000

हालांकि अभी तक निसान इंडिया की ओर से इन वेरिएंट और कीमतों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है.

Nissan Magnite में दो इंजन विकल्प मिलेंगे. पहला B4D नैचुरली एस्पिरेटेड 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा और साथ में निसान का ड्युअल VVT सिस्टम रहेगा. यह इंजन 72 hp पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा और 18.75 kpl का माइलेज देगा. इसके साथ ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैनुअल रहेगा. दूसरा विकल्प 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का होगा, जो 100 hp पावर जनरेट करेगा. 5 स्पीड मैनुअल ट्रां​समिशन के साथ यह इंजन 160 Nm का टॉर्क और 20 kpl का माइलेज देगा, वहीं CVT गियरबॉक्स के साथ 152 Nm का टॉर्क और 17.7 kpl का माइलेज रहेगा.