इटावा: कुँवर सिंह निषाद के नेतृत्व में चल रही निषाद आरक्षण अधिकार पदयात्रा इटावा के महेवा ब्लाक अंतर्गत दिलीपनगर की मढ़ैया पहुँची जहाँ गोरखपुर निषाद आंदोलन में शहीद हुए अखिलेश निषाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ हुआ. यात्रा का स्वागत ग्राम प्रधान विनीता देवी निषाद ने किया
तत्पश्चात एक सभा का आयोजन हुआ जिसको संबोधित करते हुए कुँवर सिंह निषाद ने संकल्प दोहराया कि आरक्षण नहीं तो वोट नहीं सरकार आरक्षण देगी तो समाज सरकार का साथ देगा अन्यथा जमकर विरोध किया जायेगा।

पदयात्रा में मुख्य रूप से शहीद अखिलेश निषाद के पिता श्री आत्माराम निषाद, जोगेंद्र निषाद, मन्ना सिंह प्रधानपति, कालिका प्रशाद, रामबाबू डॉक्टर, भूपसिंह, पुरोष्टता, विद्यावती देवी पूर्व प्रधान, वंदना, जयराम निषाद, बलवान सिंह निषाद, रामावतार, हृदय राम निषाद, जिला पंचायत सदस्य शिवकुमार निषाद, पंकज निषाद, रामदास निषाद, भूरी सिंह, हरिराम निषाद, लल्लू मिस्त्री, राधेश्याम मिस्त्री, शिवशंकर निषाद, रामप्रताप निषाद, महिपाल निषाद, धनीराम निषाद मुख्य रूप से उपस्थित थे