टीम इंस्टेंटखबर
निषाद पार्टी ने आखिरकार भाजपा के साथ अपने गठबंधन का एलान कर दिया। इस गठबंधन का औपचारिक एलान आज केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव में पार्टी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में एक पत्रकार वार्ता में हुआ.

इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि निषाद पार्टी के साथ हमारा गठबंधन और मजबूत होगा. 2022 का विधानसभा चुनाव हम आपस में मिलकर मजबूती से लड़ेंगे. प्रधान ने कहा कि 2022 चुनाव की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि गठबंधन मोदी और योगी के नाम पर चुनावी रण में उतरेगी. उन्होंने कहा कि जनता को पीएम मोदी और सीएम योगी के काम पर पूरा भरोसा है. ये चुनाव दोनों सरकारों के काम पर लड़ा जाएगा.

सीटों के बंटवारे पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सहयोगी पार्टियों की सीटें सम्मान जनक होगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों की नाराज़गी पर किये सवाल का जवाब देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि किसानों की नाराजगी चर्चा का विषय हो सकता है, लेकिन सरकार ने कृषि क्षेत्र में काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है.

चुनाव से पहले हो रही अब्बाजान, चचाजान जैसी टिप्पणियों पर प्रधान ने कहा, ऐसी टिप्पणियों पर मत जाइए, विकास के काम में किसी की जाति या धर्म नहीं देखा गया.’ जातिगत जनगणना पर सरकार को घेर रहे विपक्ष के सवालों पर प्रधान ने कहा कि इसके हर कानूनी पहलू पर विचार किया जा रहा है.

बता दें कि निषाद पार्टी और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर एक मीटिंग के बाद बात बनी थी. यह भी जानकारी सामने आई थी कि जितिन प्रसाद, संजय निषाद और बेबी रानी मौर्य सहित एक और नाम पर चर्चा चल रही है जिनको MLC बनाया जा सकता है.