मुंबई: कोरोना वायरस के वैक्सीन के जल्द ही भारत में आने और घरेलू अर्थव्यवस्था में आ रही तेजी के बल पर घरेलू शेयर बाजार में लगातार सातवें सप्ताह तेजी का रूख बना रहा है और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 47 हजारी होने को बेताब दिखा। अगले सप्ताह भी शेयर बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद जतायी जा रही है।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार सतावें सप्ताह तेजी में रहा। समीक्षाधीन अवधि में सेंसेक्स 1.87 प्रतिशत अर्थात 861.68 अंकों की बढ़त के साथ 47 हजार अंक की ओर लपकते हुये 46960.69 अंक पर टिका। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टीी 1.83 प्रतिशत अर्थात 246.70 अंकों की बढ़त के साथ 13670.55 अंक पर रहा।

बीते सप्ताह दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.60 प्रतिशत अर्थात 179.86 अंकों की बढ़त के साथ 17801.18 अंक पर और स्मॉलकैप 1.23 प्रतिशत अर्थात 216.52 अंकों की तेजी के साथ 17769.10 अंक पर रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के वैक्सीन का उपयोग शुरू होने से दुनियाभर के बाजारों में समारात्मकता देखी जा रही है। घरेलू स्तर पर भी सरकार वैक्सीन की आपूर्ति के साथ ही लोगों को लगाने की व्यवस्था कर रही है। इसके अतिरिक्त घरेलू स्तर पर लगातार कोरोना के मामलों में कमी आ रही है जिससे भी बाजार को बल मिला है।

उनका कहना है कि अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी बन रह सकती है क्योंकि अभी वैश्विक स्तर पर कहीं भी किसी तरह के उठापटक की संभावना नहीं दिख रही है। दुनिया भर की नजरें काेरोना वैक्सीन पर टिकी हुयी है। इसी के आधार पर बाजार का रूख भी तय हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक लिवाली बने रहे हैं और आगे भी अभी इसके लिवाल बने रहने की संभावना है।