Fiat Chrysler Automobiles ने Jeep Compass के नए वर्जन को चीन में अनवील किया है. चीन में हो रहे ग्वांगझू इंटरनेशनल मोटर शो 2020 में कंपनी ने Jeep Compass फेसलिफ्ट को शोकेस किया. इस नए वर्जन में फुल LED हैडलाइट्स, नए बंपर, नए अलॉय व्हील्स, फॉग लैंप्स आदि दिए गए हैं. Jeep Compass फेसलिफ्ट भारत में 2021 के मध्य में लॉन्च होगी.

Jeep Compass के शोकेस किए गए नए वर्जन पर जाएं तो एसयूवी के ट्रेलहॉक मॉडल में ब्लैक ग्रिल दी गई है. बोनट के डेकल्स मौजूदा मॉडल जैसे हैं. गाड़ी के अंदर की बात करें तो जीप कंपास फेसलिफ्ट में नई डिजाइन वाला लेआउट दिया गया है जो पॉप अप इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ है.

जीप कंपास के नए वर्जन में इन्फोटेनमेंट सिस्टम एलेक्सा टेलिमेटिक्स को सपोर्ट करता है. इसके अलावा Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट भी हैं. इस सिस्टम में OTA अपडेट्स भी मिलेंगे. एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. नई 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील है.

उम्मीद है कि जीप कंपास फेसलिफ्ट में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को 1.3 लीटर यूनिट से रिप्लेस किया जा सकता है. इस इंजन के अधिक शक्तिशाली और ज्यादा इफीशिएंट होने की संभावना है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर मिल सकता है, जबकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स 9 स्पीड AT हो सकता है.