यूरोपीय संघ ने 27 देशों के लिए कोरोना वैक्सीन के प्रयोग की इजाज़त दी वायरस का नया वेरियंट सिंगापुर और हांग कांग पहुंचने से बढ़ी चिंता
यूरोपीय संघ की दवाओं के प्रयोग के विभाग ने 27 यूरोपीय देशों के लिए कोरोना वैक्सीन के प्रयोग की मंज़ूरी दे दी है।

यूरोपीय संघ की दवाओं की एथार्टी यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने जर्मन कंपनी बायो इनटेक व अमरीकी कंपनी फ़ायज़र की संयुक्त रूप से डेवलप की गई वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।

बीबीसी का कहना है कि यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने वैक्सीन के प्रयोग के लिए बुलाई गई विशेष बैठक में 21 दिसम्बर को वैक्सीन के प्रयोग की मंज़ूरी दी।

मेडिसिन एजेंसी की मंज़ूरी के बाद यूरोपीय कमीशन ने भी वैक्सीन के प्रयोग की अनुमति दे दी। यूरोपीय संघ के ब्लाक में जर्मनी, फ़्रांस, इटली, स्पेन, डेनमार्क, स्वीज़रलैंड और आइसलैंड सहित 27 देश शामिल हैं जो अब वैक्सीन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

अब सदस्य देशों पर निर्भर है कि हर देश की अपनी मेडिसिन एजेंसी वैक्सीन के प्रयोग के बारे में क्या फ़ैसला करती है।

रोयटर्ज़ ने बताया है कि यूरोपीय कमीशन और मेडिसिन एजेंसी की मंज़ूरी के बाद यूरोप में 27 दिसम्बर से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा और सबसे पहले जर्मनी में टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

जर्मनी के बाद 28 से 29 दिसम्बर के बीच फ़्रांस और अन्य सदस्य देशों में भी वैक्सीनेशन शुरू होने की संभावना है किंतु कुछ सदस्य देशों में अगले साल के पहले हफ़्ते से वैक्सीनेशन शुरू होगी।

यूरोपीय संघ ने पहले ही वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनियों से इस इलाक़े के लगभग 5 करोड़ लोगों के लिए 10 करोड़ से अधिक डोज़ मुहैया कर रखे हैं।

यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने वैक्सीन के प्रयोग की मंज़ूरी देते हुए कहा कि यह वैक्सीन 10 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को 95 प्रतिशत तक सुरक्षित रखती है।

यूरोपीय संघ से पहले ब्रिटेन ने भी इस वैक्सीन के प्रयोग की मंज़ूरी दी थी और वह वैक्सीन को मंज़ूरी देने वाला पहला देश बन गया था।

ब्रिटन व यूरोपीय संघ के अलावा वैक्सीन को अमरीका, कैनेडा, सिंगापुर, सऊदी अरब, कुवैत, संयुक्त अरब इमारात में भी मंज़ूरी मिल चुकी है।

इस बीच ब्रिटेन में नज़र आने वाले कोरोना के नए वेरियंट ने विभिन्न हल्क़ों की चिंता काफ़ी बढ़ा दी है।

ब्रिटेन में कोरोना का नया वेरियंट 14 दिसम्बर को प्रकाश में आया था। उधर अब यह वेरियंट एशिया में हांग कांग और सिंगापुर भी पहुंच गया है।

हांग कांग में 23 दिसम्बर को ब्रिटेन में मिलने वाले नए कोरोना वायरस के दो मरीज़ों की पुष्टि की गई जो ब्रिटेन से आए थे।

आस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने 21 दिसम्बर को पुष्टि की थी कि ब्रिटेन की यात्रा करके आने वाले दो यात्रियों में नए कोरोना वायरस का पता चला है।

सिंगापुर के अधिकारियों ने भी 24 दिसम्बर को एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के नए वेरियंट का पता लगाया और बताया कि अन्य 11 लोगों को नए कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में आइसोलेशन में भेज दिया गया है।