नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का नया वैरिएंट लांच किया है. इसकी प्राइस दिल्ली के एक्स शोरूम में 6.6 लाख रखी गई है. कंपनी ने यह जानकारी शनिवार को दी है. पेट्रोल से चलने वाली इस XM+ trim में कई फीचर हैं. इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटोकनेक्टिविटी के साथ 17.78 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटोनमेंट (एक स्क्रीन जिस पर जानकारी दिखेगी) दिया गया है. इस नए मॉडल में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वॉयस एलर्ट्स, वॉयर कमांड रिकग्निशन, रिमोट फोल्डेबल का भी फीचर है.

कंपनी ने इस नए मॉडल की जानकारी देते हुए कहा कि एल्ट्रोज ने प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में न सिर्फ मापदंड बढ़ाया है बल्कि इस इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकतर नए बेंचमार्क भी स्थापित किए हैं. टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल बिजनस यूनिट (पीवीबीयू) के हेड मार्केटिंग विवेक श्रीवास्तव ने भरोसा जताते हुए कहा कि एल्ट्रोज का यह नया मॉडल ग्राहकों को आकर्षक दाम में कई प्रकार के प्रीमियम फीचर का लुत्फ उठा सकेंगे.

टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में एल्ट्रोज को इस साल जनवरी में लांच किया था. इसे 5 स्टार जीएनसीएपी (ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम) एडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.