ह्यून्दे इंडिया ने नई जनरेशन क्रेटा भारतीय बाज़ार में 17 मार्च 2020 को लॉन्च की जिसके बाद इस SUV ने सैगमेंट में खलबली मचा दी है. कंपनी से मिली हालिया जानकारी के अनुसार नई जनरेशन क्रेटा ने 55,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं. ह्यून्दे इंडिया ने इस SUV को देशभर में लगे लॉकडाउन से ठीक पहले लॉन्च किया था और लॉन्च से पहले ही इस SUV ने 14,000 प्री-बुकिंग्स हासिल कर ली थी. बता दें कि लंबे समय से मारुति सुज़ुकी ऑल्टो भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है, लेकिन मई 2020 में ह्यून्दे क्रेटा ने इसे पछाड़ा है और ना सिर्फ भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV बनी, बल्कि मई 2020 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार भी बनी.

लॉन्च के बाद से ही भारतीय ग्राहकों ने नई जनरेशन ह्यून्दे क्रेटा को लेकर बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और ये कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में खूब बिक रही है. यहां तक कि कंपनी ने लॉन्च के महज़ 4 महीनों के भीतर ही 20,000 क्रेटा बेच ली हैं. 2015 में लॉन्च के बाद से ह्यन्दे ने अबतक एसयूवी की लगभग 5 लाख यूनिट बेच ली हैं. कार की ज़ोरदार बुकिंग को लेकर ह्यन्दे इंडिया की सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्ट तरुण गर्ग ने कहा कि, “ये उपलब्धि नई क्रेटा के शानदार लुक, खूब सारे अधुनिक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से पाई है और यही वजह है कि कार ने इस कठिन समय में भी भारतीय ग्राहकों का दिल जीता है.”