पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने नीतीश कुमार के बयान और जेडीयू के अरूणाचल प्रदेश में उपजे सियासी हालात को लेकर टिप्पणी की है। झा ने सोमवार को कहा, “40-45 सीटें लाने के बाद आप कह रहे हैं आपको दबाव में CM बनाया गया। क्यों आपने यह दबाव स्वीकार किया? अरुणाचल में आपके 6 विधायकों को तोड़ा गया और आपके लोग प्रतिकार तक नहीं कर पाए। इतनी लाचारी हमने बिहार के किसी कद्दावर नेता में नहीं देखी थी।”

भाजपा ने जेडीयू के 6 विधायकों को तोड़ा
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद सियासी मामला गरमाया हुआ है। इसे लेकर पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने रविवार को कहा कि यह गठबंधन की राजनीति के लिए ठीक नहीं है। पार्टी ने लव जिहाद के कानून को लेकर बीजेपी शासित राज्यों में चल रही कवायद को भी गलत ठहराया है।

नितीश ने जताई नाराज़गी
वहीं, नीतीश कुमार ने इशारों में नाराजगी जताते हुए कहा था कि उन्हें पद की कोई चाहत नहीं है और उन्होंने सिद्धांतों से न कभी समझौता किया है न आगे करेंगेI इस मामले पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि पार्टी (जदयू) में टूट शुरू हो चुकी है और जल्द ही बिहार में भी इनका सफाया जल्द हो जाएगा।