पिछले कुछ वक्त से आमिर खान लगातार ओटीटी की मुखालफत करते दिखे हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा कि उन्हें फिल्म बिज़नेस का ओटीटी सिस्टम समझ नहीं आता. इन सबके बीच आमिर ने कुछ दिनों पहले ये ऐलान भी कर दिया था कि वो अपनी फिल्म को सिर्फ थिएटर में रिलीज़ करेंगे. आमिर के इस बयान के बाद अब ओटीटी की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी नेटफ्लिक्स ने सितारे जमीन पर के लिए अपनी तिजोरी खोल दी है.

नेटफ्लिक्स ने आमिर खान को उनकी फिल्म सितारे जमीन पर के लिए 125 करोड़ रुपये ऑफर कर दिए हैं. ये दावा बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है. इससे पहले नेटफ्लिक्स सितारे जमीन पर के लिए 50-60 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार था. पर ऐसा लगता है कि आमिर के लगातार ओटीटी विरोधी बयानों के चलते नेटफ्लिक्स को डील की कीमत बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा है. अब आमिर खान ये डील मंजूर करते हैं या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा.

पिछले दिनों ऐसा कहा जा रहा था कि आमिर खान नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को छोड़ यूट्यूब पर अपनी फिल्म रिलीज़ करने का प्लान बना रहे हैं. बताया जा रहा था कि आमिर यूट्यूब पर ‘पे पर व्यू’ (किराए पर लेकर फिल्म देखना) के ज़रिए फिल्म को रिलीज़ करेंगे. ये भी वो थिएटर रिलीज़ के बाद करेंगे. हालांकि राज शमानी के पॉडकास्ट में आमिर ने साफ किया कि वो अपनी फिल्म को सिर्फ और सिर्फ थिएटर में लेकर आ रहे हैं.

पॉडकास्ट में जब आमिर से सवाल हुआ कि सितारे जमीन पर कहां रिलीज़ हो रही है? इस पर उन्होंने कहा, “सितारे जमीन पर सिर्फ थिएटरों में रिलीज़ हो रही है. और कहीं नहीं.” जब यूट्यूब पर रिलीज़ को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, “मैंने मीडिया में अलग अलग थ्योरीज़ पढ़ीं हैं. फिल्म को रिलीज़ करने के लिए मेरे पास अलग अलग प्रपोजल आए हैं, लेकिन मैं सबको साइड में रख रहा हूं. मैं सिर्फ एक चीज़ पर ध्यान दे रहा हूं, थिएट्रिकल.”

आमिर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले 15-20 सालों में ऐसे ऐसे कदम उठाए, जिसमें हमने कैलकुलेट कर के सोचा है कि हम कौन सी ऐसी चीज़ करें जिससे हमारा बिज़नेस और बुरा हो जाए. उन्होंने कहा कि हमने सोच समझकर ऐसे काम किए, जिससे हमारा बिज़नेस कम होता जा रहा है. अभी हम चार-6 हफ्तों में ओटीटी पर आ जाते हैं, उससे बिज़नेस बिल्कुल ही खत्म हो गया है.