नई दिल्ली: भारत-नेपाल के बीच सीमा पर जारी विवाद के बीच बिहार के सीतामढ़ी के करीब बॉर्डर पर नेपाल की ओर से फायरिंग की गई है। बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो लोगों के घायल होने की खबर है।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना हो रही| कांग्रेस प्रवक्ता तहसीन पूनावाला ने लिखा है, ”अब पीएम मोदी के दोस्त “डोनाल्ड ट्रंप जी” भारत और नेपाल के बीच मध्यस्थता की पेशकश कर सकते हैं। ईमानदारी से देखें तो पीएम मोदी इस देश के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग से जुड़े हुए श्रीवत्स ने ट्वीट कर लिखा, कहां है पीएम नरेंद्र मोदी का अब 56 इंच का सीना। उन्होंने लिखा, ”दो दिन पहले, नेपाल की संसद ने भारतीय क्षेत्र का दावा करते हुए एक विधेयक पारित किया। आज, नेपाली पुलिस ने भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा, हमने अपने आप को काफी गिरा लिया है कि नेपाल भी सोचता है कि यह हमारे नागरिकों को मार सकता है?