काठमांडू:
नेपाल के बारा में गुरुवार सुबह हुए बस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अकेले हेटौडा अस्पताल में 12 घायलों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान को अंजाम दिया. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए हेटौडा, चुरे हिल और सांचो अस्पताल ले जाया गया. मकवानपुर के जिला पुलिस इंस्पेक्टर बलराम श्रेष्ठ ने बताया कि चुरे हिल अस्पताल और मकवानपुर सहकारी अस्पताल में एक-एक शख्स की मौत हुई है.

पुलिस ने बताया कि बस नारायणघाट से बीरगंज जा रही थी. पुलिस के मुताबिक बस अमलेखगंज सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी के जीतपुर सिमरा में ब्रिज नंबर 3 से नदी में गिर गई. बारा जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक घटना 11 बजे की है जिसमें 24 लोग घायल हो गए. इंस्पेक्टर श्रेष्ठ के मुताबिक हादसे में सात पुरुषों और छह महिलाओं की मौत हो गई है और इनकी पहचान होना अभी बाकी है.