नई दिल्लीः मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीए और बीडीएस में दाखिले के लिए 13 सितंबर को हुई नेशनल एलिजिबलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) परीक्षा के नतीजे 16 अक्टूबर को घोषित होंगे।

पोखरियाल ने दी जानकारी
परिणाम में देरी की वजह कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 175 छात्रों का इस परीक्षा से वंचित रहना बताया जा रहा है। जिनकी परीक्षा के बाद ओवरऑल नतीजे घोषित होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक डा. विनीत जोशी ने कहा है कि 16 अक्टूबर को नीट परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे।

NTA ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को नीट परीक्षा पर जवाब दाखिल किया है। इसमें एनटीए ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के कारण कुछ छात्र परीक्षा से वंचित रह गए थे।

कोरोना संक्रमित छात्रों की परीक्षा 14 अक्टूबर को
इन छात्रों ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए। यह छात्र कोरोना से ठीक हो चुके हैं। ऐसे में इन छात्रों के लिए नीट की परीक्षा 14 अक्टूबर को देश भर में आयोजित की जाएगी। जिसके बाद 16 अक्टूबर को ओवरआल परिणाम घोषित किए जाएंगे।

दिन भर चलती रही चर्चा
नीट परिणाम को लेकर सोमवार को दिन भर चर्चा चलती रही, मगर सभी अटकलों पर विराम उस समय लग गया जब दोपहर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके नीट के परिणाम 16 अक्टूबर को जारी होने की सूचना दी।