टीम इंस्टेंटख़बर
आर्यन ड्रग्स केस की जांच कर रहे एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर शिकंजा कसता जा रहा है, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि आप देख रहे हैं स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. जिस व्यक्ति ने आर्यन खान को एनसीबी दफ्तर तक घसीटा अब वो सलाखों के पीछे है. जो व्यक्ति आर्यन खान की जमानत को रोकने के लिए सबकुछ कर रहा था, उसने कल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

नवाब मलिक ने शुक्रवार को कहा कि मेरा सवाल था कि दाढ़ी वाला कौन था? ये दाढ़ी वाला फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान. ये फैशन के नाम पर पोर्नोग्राफी, ड्रग, सेक्स रैकेट का धंधा करता है. इसके समीर वानखेड़े से संबंध हैं. एक अधिकारी ने बताया कि समीर वानखेड़े ने कई बार काशिफ खान पर छापेमारी रुकवाई थी.

नवाब मलिक ने बुधवार को एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने क्रूज ड्रग्स पार्टी के दौरान एक दाढ़ी वाले शख्स हो छोड़ दिया था. तभी से ये सवाल लगातार उठ रहे थे कि ये दाढ़ी वाला आदमी कौन है. आज नवाब मलिक ने इसका खुलासा किया है कि आखिर वो दाढ़ी वाला आदमी कौन था.

वहीं नवाब मलिक के आरोपों पर और काशिफ खान से उनके संबंध पर समीर वानखेड़े ने कहा कि यब बिल्कुल झूठ है और मैं इसपर कोई बयान नहीं दे सकता. क़ानून अपना काम करेगा. नवाब मलिक ने वानखेड़े पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने क्रूज पार्टी के दौरान पार्टी के आयोजक काशिफ खान को नहीं पकड़ा था.

एनसीपी नेता ने आगे कहा कि समीर वानखेड़े के परिवार ने सीएम को चिट्ठी लिखी है कि वो मराठी है और मराठी सीएम होने के नाते मुख्यमंत्री उनकी मदद करें. नवाब मलिक का परिवार इस शहर में 70 साल से रह रहा है. मेरा जन्म 1959 में हुआ था, तभी से मैं इस शहर का नागरिक हूं. क्या नवाब मलिक मराठी नहीं है.