नई दिल्ली:
केंद्र सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सेना के तीनों प्रमुखों की मौजूदगी में घोषित की गयी नई सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ का ऐसा विरोध होगा इसकी कल्पना नौसेना प्रमुख ने भी नहीं की थी. वो पूरे देश में हो रहे उग्र विरोध प्रदर्शनों को देखकर बहुत हैरान हैं, उनके मुताबिक यह योजना बहुत सोच समझकर लाइ गयी थी.

बता दें की इस अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में आज हुए हिंसक प्रदर्शनों में दो आंदोलित युवाओं को जान गंवानी पड़ी, एक युवक की हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस फायरिंग में मौत हुई जबकि दूसरे युवक की मौत बिहार के लखीसराय में ट्रेन की बोगी लगी आग से झुलस जाने से हुई.

नौसेना प्रमुख एडमिरल कुमार ने कहा कि गलत सूचना और गलतफहमी के कारण विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने इस तरह के किसी विरोध प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी। हमने करीब डेढ़ साल तक अग्निपथ योजना पर काम किया।’ उन्होंने अग्निपथ योजना को परिवर्तनकारी बताते हुए कहा कि यह भारत में निर्मित और भारत के लिए बनाई गई योजना है। नौसेना प्रमुख ने कहा कि लोगों को योजना के बारे में ठीक तरह से समझना चाहिए, यह युवाओं के लिए देश की सेवा करने का यह एक शानदार अवसर है।