बेंगलुरु: सचिन बंसल के प्रौद्योगिकी-संचालित बीएफएसआई समूह नवी की इकाई नवी म्यूचुअल फंड (Navi Nifty 50 Index Fund), जिसका एनएफओ 3 जुलाई 2021 से 12 जुलाई 2021 तक खुला था ने 17,000 निवेशकों से 100 करोड़ रुपये से अधिक जमा जुटाया है। फंड अब सभी ऑनलाइन निवेश चैनलों या वित्तीय सलाहकारों के माध्यम से निवेश के लिए खुला है। ऑनलाइन चैनल में ग्रो, कॉइन बाय ज़ेरोधा, पेटीएम मनी, आईएनडी मनी समेत अन्य प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

डायरेक्ट प्लान के लिए फंड द्वारा 0.06% एक्सपेंस रेशियो अब तक इंडेक्स योजनाओं की श्रेणी में सबसे कम है। इसने निवेशकों के बीच महत्वपूर्ण आकर्षण प्राप्त किया है क्योंकि वे लंबी अवधि में उनके द्वारा की गई पर्याप्त बचत पर होने वाले लाभ को लेकर परिचित हैं। एएमएफआई (AMFI) की जून की रिपोर्ट के अनुसार, पहले से ही एनएफओ (NFO) के दौरान कुल पैसिव फंड फोलियो 13.5 लाख हैं और नवी ने इस फोलियो आधार का 17,000 या लगभग 1.3% प्राप्त किया है। दिलचस्प बात यह है कि एनएफओ की अवधि आम तौर पर 15 दिनों से अधिक होती है जबकि नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड एनएफओ (Navi Nifty 50 Index Fund NFO)ने 10 दिनों की छोटी सी अवधि में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।