लखनऊ:
द्धितीय सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 31 अक्टूबर को यहां इकाना स्टेडियम में प्रारम्भ हो रही है। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउन्सिल ऑफ इण्डिया (डीसीसीआई) के तत्वाधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर षुरू हो रही इस प्रतियोगिता के मैसकॉट, टैगलाइन व हैषटैग सहित टीजर को चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में इण्डियन बैंक के प्रबन्धक निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस.एल. जैन ने जारी किया।

इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में देश भर से दिव्यांग क्रिकेटरों की बीस टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें चार समूहों में विभाजित किया जाएगा, 43 मैच खेलकर शीर्ष पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। फाइनल सात नवम्बर को खेला जायेगा। एस.एल. जैन ने कहा यह दिव्यांग क्रिकेट हमारे इस विश्वास को मजबूती प्रदान करता है कि विकलांगता सफलता के मार्ग पर बाधक कारक नहीं है और प्रतिभा को बिना पूर्वाग्रह के प्रोत्साहित करने व दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

महेश बालसुब्रमण्यम ने कहा, “क्रिकेट देश भर और विश्व में भारतीयों को एकजुट करने वाला खेल है। हमें खुशी है कि सरदार पटेल दिव्यांग टी20 क्रिकेट कप के प्रायोजक के रूप में, हम कोटक लाइफ, डीसीसीआई के साथ साझेदारी करके अलग-अलग सक्षम एथलीटों को क्रिकेट में अपनी प्रतिभा और जुनून दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। हमें उम्मीद है कि क्रिकेटरों के इस विशेष समूह को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए कई लोग इस प्रयास में शामिल होंगे।

शरद माथुर ने कहा, “दिव्यांग टी20 कप इन उत्कृष्ट खिलाड़ियों के साहस और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने जुनून को कभी नहीं छोड़ा। मैं उनके प्रयासों से विशेष रूप से प्रेरित महसूस करता हूं और मुझे विश्वास है कि बाधाओं के बावजूद, प्रतिभा हमेशा अपनी कीर्ति स्थापित करेगी।

कमलेश राव ने कहा, “इस बार के सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 कप के लिए डीसीसीआई और अन्य के साथ साझेदारी किया जाना संतोष और गर्व की बात है। इस तरह की साझेदारी के माध्यम से हम सभी लोगों के लिए अवसर पैदा करते हैं और संसाधनों व अवसरों तक उनकी पहुंच बनाने में उन्हें सक्षम बनाते हैं जिससे उनका जीवन बेहतर बनेगा।