नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी और जेल में बंद नलिनी श्रीहरण (nalini sriharan) ने सोमवार रात आत्महत्य की कोशिश की। उनके वकील ने ये जानकारी दी है। नलिनी पिछले करीब 29 साल से जेल में बंद हैं। नलिनी वेल्लोर जेल (vellore jail) में बंद है जहां उसने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया।

क़ैदी से हुआ था झगड़ा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार नलिनी के वकील पुगलेंती ने बताया कि पिछले 29 सालों में ये पहली बार है जब नलिनी ने इतना बड़ा कदम उठाया है। वकील ने बताया कि जेल में नलिनी और एक और कैदी के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था।

पहली बार उठाया ऐसा क़दम
नलिनी का जिस कैदी से झगड़ा हुआ, वो भी उम्र कैद की सजा में जेल में बद है। वकील के अनुसार उस कैदी ने झगड़े की शिकायत जेलर से की जिसके बाद नलिनी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। वकील ने आगे कहा कि नलिनी ने पहले कभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा, ‘हम असल वजह जानना चाहते हैं।’