लखनऊ
इस बदलते दौर में शिक्षा के क्षेत्र में शिया पी. जी. कालेज ने काफी सराहनीय काम किया है। आशा ही नही पूर्ण विश्वास है आने वाले समय में यह महाविद्यालय शिक्षा जगत शिखर पर जायेगा। यह बात उत्कल विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो0 कमल के0 मिश्रा ने आज शिया पी0जी0 कालेज के एक्जिट मीटिंग में कही। वे महाविद्यालय में आई हुई नैक पियर टीम के चेयरपर्सन थे। इनके साथ गुजरात नेशनल लाॅ विश्वविद्यालय, गाँधीनगर के निदेशक, प्रो0 संजीवी संाथाकुमार, मेम्बर कोआर्डिनेटर व एमईएस अबासाहेब गरवारे महाविद्यालय, पूणे के प्राचार्य, प्रो0 पंधारीनाथ बुचाड़े टीम में सदस्य के रूप में शामिल थे।

एक्जिट मीटिंग के दौरान नैक पियर टीम के चेयरपर्सन प्रो0 कमल के0 मिश्रा जी ने अपना दो दिवसीय दौर का अनुभव महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 शबीहे रज़ा बाकरी से साझा किया। उन्होनें कहा कि हम और हमारी टीम ने पिछले दो दिनों में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का दौरा किया और इस दौरान महाविद्यालय के विद्याथियों, कर्मचारियों, एल्यूमिनाई एवं अभिभावकों से बातचात की। और उन्होनें आगे कहा कि इस भ्रमण के दौरान हमें महाविद्यालय को नजदीक से जानने का अवसर प्राप्त हुआ और लख़नवी तहज़ीब की झलक देखने को मिली।

चेयरपर्सन श्री मिश्रा ने कहा कि हमने महाविद्यालय का वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को देखा जो वाकई बहुत अच्छा है और हेरिटिज म्यूजियम के बारे में कहा कि बाहर के लोगों को महाविद्यालय आकर इस म्यूजियम को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि आप लोग भविष्य में इसको और अच्छा और बड़े स्थान में परिवर्तित करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग महाविद्यालय के पास एक बड़ी उपलब्धि है और विभाग के विद्यार्थियों की प्रतिभा सच में काबिल ए तारीफ है।

मीटिंग में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 शबीहे रज़ा बाक़री ने नैक पियर टीम के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में अनवरत् कार्य करते रहेंगे। देश और दुनिया को यह महाविद्यालय इतना काबि़ल बनाकर भेजेगा कि वह अपनी बुद्धि व क्षमता से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में एक मील का पत्थर साबि़त होगें जिससे महाविद्यालय के साथ-साथ देश का नाम भी रौशन होगा।

कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी डाॅ0 एमएम अबु तैय्यब ने कहा कि इल्म इंसान को इंसान बनाने के लिए इतना जरूरी है, जितनी जरूरी कोई चीज नही होती। इसलिए हम सब शिक्षा के क्षेत्र में आए हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी है की शिक्षा प्राप्त करने से कोई वंचित न रह जाए। साथ ही साथ हम उन्हें शिक्षा का उचित मार्गदर्शन अनवरत देतें रहें। इस अवसर पर उन्होंने नैक पियर टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रो0 अजीज़ हैदर, प्रबन्धक एस अब्बास मुर्तज़ा शम्सी, मजलिस ए उलेमा के सचिव मौलाना यासूब अब्बास, वित्त अधिकारी, एमएम एजाज़ अब्बास, एससीडीआरसी निदेशक, डाॅ0 प्रदीप शर्मा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र व कर्मचारीगण उपस्थित मौजूद थें।