बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप (jagdeep) अब इस दुनिया में नहीं हैं। आज उनका अंतिम संस्कार भी हो गया। मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (jhoney liver) दिवंगत अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे। यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए जॉनी ने बताया कि उन्होंने जगदीप को कॉपी करके ही कॉमेडी करनी सीखी थी और इसी के जरिए वो मशहूर हुए।

जगदीप के बारे में बात करते हुए जॉनी लीवर ने बताया, ‘उन्हें कॉपी कर उनकी मिमिक्री (mimcry) करता था। लोग कहते थे कि जगदीप साहब की कॉपी एक लड़का करता है। मेरा नाम उनको कॉपी करते-करते हुआ। उनके साथ काम करने का मौका भी मुझे मिला। वो हमेशा अच्छी बातें ही बोलते थे। बहुत बड़े आर्टिस्ट थे वो। लोग जगदीप साहब के डायलॉग्स बोलते हुए थिएटर से बाहर निकलते थे।’

बता दें, सूरमा भोपाली (soorma bhopali) के नाम से मशहूर हुए जगदीप के साथ बच्चन ने ‘शोले’ और ‘शहंशाह’ फिल्म में काम किया था। उनका यह किरदार लोगों आज भी याद रखते हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। बच्चन ने कहा कि जगदीप ने अभिनय की अपनी अनूठी शैली विकसित की थी। जगदीप का बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मुख्य अभिनेता के रूप में भाभी, बरखा और बिंदया जैसी फिल्मों के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।