• अध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष का वक्तव्य
  • कहा- मुस्लिम पर्सनल बोर्ड किसी राजनीतिक पार्टी के समर्थन की घोषणा कभी नहीं करता
  • ऐसे अफवाहबाज़ों से सावधान रहने की ज़रूर

इंस्टेंटख़बर ब्यूरो
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद राबे हसनी नदवी ने अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 फरवरी को चुनाव हो रहे हैं, जिसकी हलचल शुरू हो चुकी है, इसी सिलसिले में कुछ लोग चाहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड किसी एक ही पार्टी के समर्थन में अपील करे।

मौलाना राबे हसनी नदवी ने अपने बयान में कहा कि ये लोग मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संविधान से अवगत नहीं हैं, न ही इसके कार्यक्षेत्र के बारे में, और न ही इसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी रखते हैं, इन लोगों को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के इतिहास का भी ज्ञान नहीं नहीं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संविधान के अनुच्छेद 4 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि “एक संस्था के रूप में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं होगा।”

मौलाना राबे हसनी नदवी ने आगे कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से सम्बंधित किसी भी राजनीतिक घोषणा या किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन की बात को विश्वसनीय न माना जाय। मौलाना राबे ने कहा कि खुद मेरा और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का भी यही मानना है, यह अलग बात है कि चुनाव के अवसर पर इस तरह की अफवाहों का बाजार गर्म हो जाता है और लोग झूठे और मनगढ़ंत बयानों से लोगों को गुमराह होते हैं, हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है, उन्हें पहचानें और धोखा न दें।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष ने कोरोना गाइडलाइन को लेकर कहा कि हमारा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है ईद-उल-अजहा के मौके पर जरूरी सावधानियां बरती जाएं और सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों का ध्यान रखा जाए.