तहसील फतेहपुर:
कस्बा का ऐतिहासिक मेला जो की सूफी हजरत मखदूम शेख हिसामुद्दीन (रह0) के उर्स के मौके पर लगता है। 10 दिवसीय इस मेला मे आगामी 4 नवंबर को रात 9:00 बजे ऐतिहासिक मेला पंडाल मे अखिल भारतीय मुशायरे एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध मे मुशायरा मीडिया इंचार्ज नसीम नदवी के अनुसार देश के जाने-माने शायर एवं कवि मुशायरा एवं कवि सम्मेलन मे शिरकत करेंगे। जिन शायरों एवं कवियों की आने की स्वीकृति अभी मिली है उनमे ताहिर फ़राज़,वासिफ फ़ारूक़ी,जोहर कानपुरी,नईम अख्तर खादमी , डॉक्टर नदीम शाद,खुर्शीद हैदर, अफजल मंगलोरी,अनवर अमन आगरा, हामिद भुसावली,इमरान रफत मुंबई, सुंदर मालेगांव, सज्जाद झंझट,शबीना अदीब, सबा बलरामपुरी,निकहत अमरोहवी,उसमान मीनाई , शोएब अनवर और फैज खुमार आदि।मुशायरा की सदारत उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अमर रिजवी एवं संचालन नदीम फारुख निजामत करेंगे।

इस सालाना उर्स और मेले में एक और आयोजन लोगों की आकर्षक का हमेशा केंद्र रहा है और वह कव्वाली का प्रोग्राम होता है जिसे सुनने के लिए कसबे के अलावा आस पास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग आते हैं. जवाबी कव्वाली का यह कार्यक्रम 7 नवंबर की रात में है. इसमें मशहूर कव्वाल नेहा सुल्तानी और अरशद कामली में मुकाबला होगा।