• नगर पालिका परिषद नवाबगंज में मतदान का प्रतिशत 39.78 रहा
  • नगर पंचायत बेलहरा में अबसे अधिक 75.94, बंकी में 51.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया

फहीम सिद्दीकी

बाराबंकी।जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद नवाबगंज सहित तेरह नगर पंचायतों में नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न हो गए। सुबह सात बजे से मतदाताओं ने घर से निकल कर जमकर वोट किया। जैसे जैसे धूप में तेज़ी बढ़ती गई वोटरों का भी घर से निकलना कम होता गया। जिसके चलते मतदान के अंतिम समय तक जिले में मात्र 53.40 प्रतिशत ही मतदान हो सका। नगर पालिका परिषद नवाबगंज में 39.78 प्रतिशत की दर से 67176 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जनपद की 13 नगर पंचायतों के चुनाव में सबसे अधिक बेलहरा नगर पंचायत के मतदाताओं ने 75.94 प्रतिशत की दर से 11789 वोट डाले। जबकि सबसे कम बंकी नगर पंचायत के 12293 मतदाताओं ने वोट देकर 51.13 प्रतिशत की दर से अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। नगर पंचायत जैदपुर में 20993 मतदाताओं ने (60.91) देवा में 8785 मतदाताओं ने (65.2) सतरिख में 6824 मतदाताओं ने (60.85) टिकैतनगर में 5090 मतदाताओं ने (69.69) हैदरगढ़ में 11174 मतदाताओं ने (65.53) दरियाबाद में 9431 मतदाताओं ने (60.85) सिद्धौर में 7579 मतदाताओं ने (68.17) फतेहपुर में 25339 मतदाताओं ने (57.34) रामनगर में 9809 मतदाताओं ने (68.52) सुबेहा में 10624 मतदाताओं ने (62.96) तथा रामसनेहीघाट में 11789 मतदाताओं ने (75.86) प्रतिशत के हिसाब से अपने अपने वोट का इस्तेमाल किया। जिले में कुल 218661 वोटर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचे।