मुनव्वर अंजार अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ की 08वीं डैन (डिग्री) ब्लैक बेल्ट से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने
लखनऊ
उ.प्र. जूडो संघ के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया, उ.प्र. जूडो संघ के महासचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी मुनव्वर अंजार को अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ द्वारा 08 डैन (डिग्री) ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया है। जिसमें उन्हें 08 डैन (डिग्री) ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई है। उ.प्र. जूडो संघ की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक मुनव्वर अंजार यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले पहले भारतीय एवं दक्षिण एशियाई खिलाड़ी एवं पदाधिकारी हैं।
आइल अलावा मुनव्वर अंजार को अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ द्वारा ग्रेड आयोग में एशियाई सदस्य भी नियुक्त किया गया है। जिससे आने वाले समय में समिति एशियाई खिलाड़ियों को डैन ग्रेड देकर अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ में भेज सके तथा जूडो खेल को और आगे बढ़ा सके। यह प्रदेश एवं देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। हाल ही में लखनऊ दौरे पर आए जापान के राजदूत ओनो केइची ने लखनऊ के हजरतगंज के हलवासिया कोर्ट स्थित इंडियन पैरा जूडो अकादमी में मुनव्वर अंजार को डैन ग्रेड सर्टिफिकेट प्रदान किया।
जापान के राजदूत ओनो केइची, मंत्री (राजनीतिक मामले) नोरियाकी अबे, प्रथम सचिव मयूमी त्सुबाकिमोटो और तृतीय सचिव माहो हाकामाता ने मुनव्वर अंजार की खूब प्रशंसा की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार और इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन (आईबीपीजेए) के अध्यक्ष अवनीश कुमार अवस्थी, राज्यसभा सांसद बृजपाल, आईबीपीजेए के अध्यक्ष मुकेश कुमार मेश्राम, आईबीपीजेए के प्रकाश डी., आईपीएस बीके मौर्य, आयशा मुनव्वर, ब्लैक बेल्ट; राजेंद्र शर्मा एवं सुषमा अवस्थी मौजूद रहे।










