अदनान
दिल्ली कैपिटल्स से 4 विकेट से मिली हार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले ऑफ की राह और मुश्किल हो गयी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन बनाए, जिसे दिल्ली की टीम ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. दिल्ली की टीम ने मुंबई को आठ विकेट पर 129 रन पर रोकने के बाद पांच गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

अय्यर और अश्विन ने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल परिस्थितियों में सातवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी कर टीम को सफलता दिलाई. अश्विन के छक्का लगाकर पिछले मुंबई के खिलाफ पिछले पांच मैचों में दिल्ली को पहली जीत दिलाई.

आवेश खान और अक्षर पटेल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम दिल्ली कैपिटल्स के सामने मुंबई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. अक्षर ने चार ओवर में 21 रन जबकि आवेश ने इतने ओवर में ही 15 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए. एनरिच नॉर्खिया भी किफायती रहे उन्होंने चार ओवर में 19 रन खर्च कर एक विकेट लिया.

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन (08) और पृथ्वी शॉ (06) अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल रहे. धवन (08) ने दूसरे ओवर में जयंत यादव के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन फिर पोलार्ड के सीधे थ्रो पर वह रन आउट हो गए, कृणाल पंड्या ने इसके बाद शॉ को आउट कर मुंबई को दूसरी सफलता दिलाई. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत इसी ओवर में छक्का जड़कर अपना खाता खोला. स्टीव स्मिथ (09) ने भी जसप्रीत बुमराह पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर किए ही थे कि नाथन कूल्टर नील ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया.

श्रेयस अय्यर एक छोर पर संभल कर खेल रहे थे तो वही बोल्ट ने अक्षर पटेल (09) और फिर बुमराह ने शिमरोन हेटमायर को आउट कर मैच पर मुंबई की पकड़ बना दी. हेटमायर ने आठ गेंद की छोटी पारी में दो चौके की मदद से 15 रन बनाए. इससे पहले टॉस गंवाने के बाद क्रीज पर उतरे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने नोर्किया के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन दूसरे ओवर में आवेश खान की बाउंसर को पुल करने की कोशिश में रबाडा को कैच थमा दिया. अश्विन ने चार ओवर में 41 रन खर्च कर एक विकेट लिया जबकि रबाडा को कोई सफलता नहीं मिली.