अदनान
आईपीएल के प्ले ऑफ दौर में पहुँचने के लिए असंभव टारगेट को संभव बनाने के इरादे से उतरी मुंबई इंडियंस के प्रयासों पर सनराइज़र हैदराबाद की टीम ने पानी फेर दिया, हालाँकि मैच में उसे 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

आईपीएल के दूसरे लेग में पहली बार एक हाई स्कोरिंग मैच खेला गया. पहली बार किसी टीम ने 200 से ज़्यादा स्कोर बनाया। मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट खोकर 235 रनों का एक विशाल लक्ष्य दिया। मुंबई की टीम को प्ले ऑफ में पहुँचने के लिए हैदराबाद की टीम को 65 रनों पर रोकना था, मगर ऐसा न हो सका और सनराइज़र ने 8 विकेट खोकर 198 रन बना डाले।

हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे ने 69 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा जेसन रॉय ने 34 रन की पारी खेली. बता दें कि पहली बार मनीष पांडे आजके मैच में कप्तानी कर रहे थे. मुंबई की ओर से बुमराह, कूल्टर-नाइल और जेम्स नीशम के खाते में 2-2 विकेट आए.