खेल

मुंबई को मिली पहली जीत, DC के दिल्ली अभी भी दूर

दिल्लीः
आईपीएल 2023 में एक और रोमांचक मैच जिसमें अंतिम गेंद पर फैसला हुआ, सुपर ओवर होते होते बचा, इसके लिए ज़िम्मेदार दिल्ली की टीम रही जिसने अंतिम क्षणों में भी घटिया फील्डिंग की. नए सीजन में मुंबई इंडियंस को पहली जीत नसीब हुई है, वहीँ डेल्ही कैपिटल्स के लिए दिल्ली अभी दूर ही है, उसे लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. एक उतार-चढ़ाव भरे मैच में रोहित शर्मा के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया. आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में मुंबई के कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने आखिरी 19 गेंदों में 30 रनों की साझेदारी कर टीम को पहली जीत तक पहुंचाया.

आखिरी ओवर में मुंबई को सिर्फ 5 रन चाहिए थे लेकिन नॉर्खिया ने मुंबई के पसीने छुड़ा दिये. आखिरी गेंद में 2 रनों की जरूरत थी और टिम डेविड गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर दो रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन एक खराब थ्रो की वजह से वो आउट होने से बच गए

रोहित ने पहले ओवर में ही 14 रन कूटकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे. रोहित और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 73 रनों की विस्फोटक शुरुआत की. एक गलतफहमी के कारण इशान किशन रन आउट हो गए. रोहित ने हालांकि इसके बावजूद अपना जलवा जारी रखा और 2021 के बाद आईपीएल में पहला अर्धशतक जमाया.

रोहित को तिलक वर्मा से भी अच्छा साथ मिला और दोनों ने अगले 8 ओवरों में 68 रन ठोककर मुंबई को जीत की राह पर ले आए. फिर 16वें और 17वें ओवर में मैच पलटता दिखा. मुकेश कुमार के ओवर में तिलक वर्मा ने लगातार 3 बाउंड्रियों के साथ 16 रन ठोके लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. वहीं अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव एक बार फिर गोल्डन डक का शिकार हुए.

अगले ही ओवर में विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने रोहित का जबरदस्त कैच लपक लिया. यहां से टिम डेविड और कैमरन ग्रीन ने टीम को गिरते-पड़ते जीत तक पहुंचाया. दिल्ली ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की. 18वें ओवर में पेसर एनरकि नॉर्खिया ने सिर्फ 6 रन दिये, लेकिन 19वें ओवर में ग्रीन और डेविड ने एक-एक छक्का जड़ दिया.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी की जहां तक बात है तो इसने एक बार फिर निराश ही किया. टॉप ऑर्डर से लेकर लोअर ऑर्डर तक लगातार टीम के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहे. एक बार फिर कप्तान डेविड वॉर्नर जूझते रहे और उन्होंने अक्षर पटेल के साथ 67 रनों की साझेदारी कर टीम को 172 रन के मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया.

वॉर्नर ने इस सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया जबकि अक्षर ने अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी ठोकी. वॉर्नर एक बार फिर तेज बैटिंग नहीं कर पाए. अक्षर के 25 गेंदों में 54 रनों ने दिल्ली के स्कोर को जगाया. इससे पहले अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला के दम पर मुंबई ने 98 रन तक दिल्ली के 5 विकेट लुढ़का दिये थे. वहीं आखिरी 10 गेंदों में भी मुंबई 5 विकेट लेकर दिल्ली को कुछ और रन बटोरने से रोक दिया, जो जीत में अंतर साबित हुए.

Share

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024