अदनान
आईपीएल 2021 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर प्ले ऑफ में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है वहीँ पंजाब की टीम के लिए प्ले ऑफ की राह थोड़ी मुश्किल हो गयी है. दिल्ली और कोलकाता की तरह आज का दूसरा मैच भी लो स्कोरिंग वाला रहा जिसमें अंत में हार्दिक पंड्या की धुंआधार बल्लेबाज़ी ने मुंबई को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी.

पंजाब किंग्स से मिले 135 रन के लक्ष्य को मंंबई की टीम ने 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. हार्दिक पंड्या ने छक्का जमाकर मुंबई को दूसरे हाफ में पहली जीत दिला दी.

बता दें कि मुंबई के 4 विकेट 92 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद हार्दिक और पोलार्ड ने तेजी से बनाकर मुंबई को शानदार जीत दिला दी. हार्दिक 30 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे, अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जमाए. इसके अलावा पोलार्ड 7 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे, पोलार्ड ने अपनी 15 रन की पारी में 1 चौका और एक छक्का जमाने का कमाल किया.

पंजाब किंग्स की ओर से रवि बिश्नोई के खाते में दो विकेट आए. इसके अलावा शमी और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स इस समय अब प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर आ गई है. स्कोरकार्ड

इन दो बल्लेबाजों के अलावा सौरव तिवारी ने 45 रन की पारी खेली, उन्हें नाथन एलिस ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी.. इससे पहले क्विंटन डीकॉ़क को मोहम्मद शमी ने आउट कर मैच को पंजाब की ओर मोड़ दिया था. डिकॉक ने 27 रन की पारी खेली. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा केवल 8 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे. सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा लगातार 2 गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं.

इससे पहले आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 42वें मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन बनाए. मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और पंजाब के बल्लेबाजों को बांधकर रखा, अब मुंबई को जीत के लिए 20 ओवर में 135 रन की दरकार है. मुंबई की ओर से पोलार्ड ने 2 और बुमराह ने 2-2- विकेट लिए. इसके अलावा क्रुणाल पंड्या और राहुल चाहर के खाते में 1-1 विकेट आए.

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की पारी लड़खड़ा गई थी और 48 रन पर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. लेकिन इसके बाद दीपक हुड्डा और मार्करम ने पांचवें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की और टीम के स्कोर को 100 रन के पार ले जाने में सफल रहे. 109 रन के स्कोर पर मार्करम आउट हुए. मार्करम (42) को राहुल चाहर ने आउट करके पवेलियन की राह दिखाई. वहीं दीपक हुड्डा 28 रन बनाने के बाद आउट हुए. इससे पहले पोलार्ड और बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से पंजाब के बल्लेबाजों को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया था. बुमराह ने पूरन को आउट कर पंजाब किंग्स को चौथा झटका देने में कामयाबी पाई थी.