मुल्तान का बदला मुल्तान में, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दी शिकस्त
दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रनों से हरा दिया और 3 मैचों की सीरीज बराबर कर ली. मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा चौथे दिन ही आ गया, दूसरी पारी में पाकिस्तान के सिर्फ 2 स्पिन गेंदबाज ही इंग्लिश टीम के लिए काफी साबित हुए.
297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 144 रन पर आउट हो गई, नौमान अली ने 8 और साजिद खान ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. दिन की शुरुआत होते ही साजिद खान ने ओली पोप को 22 रन पर आउट कर पाकिस्तान को पहली और कुल मिलाकर तीसरी जीत दिलाई।
नौमान अली और साजिद खान ने 52 साल बाद टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की. कुछ ही देर बाद इंग्लैंड का चौथा विकेट 55 रन पर गिरा जब जो रूट को 18 रन पर नौमान अली ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. थोड़े अंतराल के बाद इंग्लैंड का पांचवां विकेट 78 और छठा विकेट 88 रन पर गिरा. हैरी ब्रुक 16 और जेमी स्मिथ 6 रन बनाकर आउट हुए।
मेहमान टीम का सातवां विकेट 125 और आठवां विकेट 138 रन पर गिरा, जबकि आखिरी 2 विकेट 144 रन पर गिरे। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में शुरू होगा.
कल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 221 रन पर आउट हो गई, इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य मिला है. बता दें कि राष्ट्रीय टीम पहली पारी में 366 रन बनाकर आउट हो गई थी जबकि इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 291 रन बनाए थे.
मैच की समाप्ति पर पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने कहा है कि हमें अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है. मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली सफलता के बाद उन्होंने कहा कि हम मैच में 20 विकेट लेने में कामयाब रहे. शॉन मसूद ने कहा, “हमने मुल्तान में ज्यादा टेस्ट नहीं खेले हैं, बांग्लादेश के खिलाफ सीमर्स को खिलाया, इस टेस्ट में प्लान बदला और स्पिनरों को आजमाया।”
उन्होंने कहा कि यह जीत पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अहम है, हमें हर जगह 20 विकेट लेने हैं, बढ़त हासिल करना हमारे लिए अच्छा रहा, इस बढ़त से हमें मदद मिली. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में शुरू होगा.










