फ्रांस में जारी इस्लामोफबिया की ताज़ा घटना में इस फ़्रांस के गृहमंत्री ने कहा है कि फ्रांस के सुरक्षा बल, उनके शब्दों में अलगाववादी विचारधारा के विरुद्ध अभूतपूर्व अभियान चलाएगें जिसमें 76 मस्जिदों की तलाशी भी शामिल है जबकि मस्जिदों में नमाज़ पढ़ाने वालों के लिए कानून अपने अंतिम चरणों में है।

ली फीगारो ने समाचार पत्र ने लिखा है कि नवंबर के बाद से फ्रांसीसी पुलिस को इस्लामी उपासना स्थलों के संदर्भ में नये कानून के पालन की अनुमति होगी।

इस कानून के अनुसार फ्रांस की 76 मस्जिदों की विशेषरूप से तलाशी ली जाएगी जिनके बारे में सरकार को शक है कि वहां अलगाववादी गतिविधियां होती हैं।

ली फीगारों के अनुसार, पेरिस की 16 और अन्य इलाक़ों की 60 मस्जिदों की गहन तलाशी ली जाएगी जिनमें से 18 के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी और उन्हें जल्द ही बंद भी किया जा सकता है।

सरकार की इस्लाम विरोधी कार्यवाहियों के मध्य फ्रांस में विभिन्न मुस्लिम संगठनों की गृहमंत्रालय की देख रेख में गुरुवार को देश व्यापी बैठक हो रही है ताकि मस्जिद के इमामों के लिए नये कानून को लागू करने से पहले उस पर चर्चा की जा सके।

इस दस्तावेज़ को लागू करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां ने इस देश के मुस्लिम संगठनों को दो हफ्ते का समय दिया था। इस दस्तावेज़ में कहा गया है कि फ्रांस में रहने वाले मुसलमानों को इस देश के प्रजातांत्रिक मूल्यों को स्वीकार करना होगा और यह मानना होगा कि इस्लाम, धर्म है , राजनीतिक आंदोलन नहीं और किसी अन्य देश से हर प्रकार का संबंध खत्म करना होगा।