बेंगलुरु: बेंगलुरु में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,338 लोग लापता है यह खतरनाक जानकारी आईटी की इस राजधानी में सामने आई है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वे तमाम कोशिशों के बावजूद इन लापता कोरोनो वायरस रोगियों का पता नहीं लगा पाए हैं.

प्रशासन के पास ट्रैकिंग का कोई साधन नहीं
ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका कमिश्नर एन मंजुनाथ प्रसाद ( n manjunath prasad) ने कहा, ” 3,338 अभी भी अनट्रेसेबल हैं. उनमें से कुछ ने गलत मोबाइल नंबर और पते दिए हैं. वे पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गायब हो गए.” अधिकारियों का कहना है कि उनके पास रोगियों की गतिविधि को ट्रैक करने का कोई साधन नहीं है. क्या रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को क्वॉरंटीन किया है, यह भी मालूम नहीं है.

कोशिश जारी
उप मुख्यमंत्री डॉ.अश्वत नारायण (dr ashwat narayan) ने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी संक्रमित व्यक्तियों का पता लगाया जाए और उन्हें अलग किया जाए. हमने इसे प्राथमिकता दी है ताकि उनका पता लगाया जा सके और उन्हें अलग किया जा सके.”

अब लिया यह फैसला
अब, अधिकारियों ने कोरोनोवायरस टेस्ट करने से पहले मरीज से सरकारी पहचान पत्र और मोबाइल नंबरों लेने का फैसला किया है. कर्नाटक में शनिवार को लगातार तीसरे दिन 5,000 से अधिक नए कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में कोरोना के मामलों की संख्या 90 हजार के पार चली गई है.