नयी दिल्ली: देश में कोरोना महामारी एक बार फिर अपने चरम की ओर बढ़ती जा रही है, बीते दो दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 62,000 के पार आ रहे हैं। बीते 24 गंतों के आंकड़े देखें तो देश में फिलहाल कोरोना के 62,714 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 300 से ज्यादा लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गँवा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 62,714 मामले सामने आए हैं, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 62,258 तक था। अब कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,19,71,624 हो चूका है। वहीं इस महामारी से 312 लोगों की जान चली गयी है और कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर फिलहाल 1,61,552 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में मौजूदा समय में 1,13,23762 लोग कोरोना महामारी की चपेट से बाहर आ गए हैं। देश में फिलहाल सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 4,86,310 हो चूका है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 27 मार्च तक 24,09,50,842 नमूनों की जांच की जा चुकी है। शनिवार को 11,81,289 नमूनों की जांच की गई।