नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस लगातार चरम की ओर बढ़ता जा रहा है, रविवार को देश में कोरोना के 19,282 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई जबकि 384 लोगों ने दम तोडा। covid19india.org के मुताबिक अब तक कोरोना के 5,48,869 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 16,487 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 2,10,552 है। वहीं 3,21,774 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कोविड-19 से और 156 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,429 हो गया।

दिल्ली: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 2,889 ताजा केस सामने आए। रविवार को इसके बाद राजधानी में कुल केस बढ़कर 83 हजार हो गए, जबकि अबतक इस महामारी से 2,623 जानें जा चुकी हैं।

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए। इस तरह राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 13,186 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इन्दौर में 40 और भोपाल में 35 कोरोना वायरस के नए मरीज मिले हैं।

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 572 नये मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन में राज्य में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,283 हो गई है।

नगालैंड: नगालैंड में रविवार को 28 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 415 हो गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने बताया कि 415 मामलों में से 251 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 164 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं।

ओडिशा: ओडिशा में कोविड-19 के 264 नये मामले सामने आने के साथ रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,614 हो गई। वहीं, तीन और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह हुई मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।