स्पोर्ट्स डेस्क
बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान मोमिनुल हकने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ये फैसला हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद लिया है.

2019 से बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे मोमिनुल पर कप्तानी का दबाव था और इसी कारण वह अपनी बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे थे. उनकी कप्तानी में बांग्लादेश ने तीन टेस्ट ही जीते हैं जबकि 12 मैचों में उसे हार मिली है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं.

मोमिनुल का 2022 में टेस्ट में औसत 2022 का रहा है. इस साल उन्होंने छह मैच ही खेले हैं. उन्होंने कहा, जब आप अच्छा खेलते हो, तो टीम अच्छा नहीं करे तब आपके पास उन्हें मोटिवेट करने के लिए कुछ तो होता है. मुझे लगता है कि जब मैं रन नहीं कर रहा और टीम जीत नहीं रही, तब किसी टीम की कप्तानी करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए मुझे लगता है कि कप्तानी छोड़ना ही सही है.”

मोमिनुल ने कहा कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना है और इसलिए उन्होंने कप्तानी छोड़ी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मुझे अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए. ये आसान फैसला नहीं था. कप्तान को अपना योगदान देना होता है और नहीं तो इससे काफी दबाव आ जाता है. बोर्ड ने मुझे बने रहने के लिए कहा था लेकिन मैं अब कप्तान नहीं बनाना चाहता.

बेशक मोमिनुल की कप्तानी में बांग्लादेश ने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीते हों लेकिन एक इतिहास तो इस टीम ने रचा. मोमिनुल की कप्तानी में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसके घर में टेस्ट मैच हराया था. 2022 की शुरुआत बांग्लादेश ने इसी ऐतिहासिक जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद उसे अगले पांच मैचों में हार मिली थी. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ टीम सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी.