स्पोर्ट्स डेस्क
ICC T20 World Cup 2022 में अफगानिस्तान की टीम अकेली ऐसी टीम रही जिसे किसी भी मैच में कामयाबी हासिल नहीं हुई, हालाँकि उसके पास दो अंक थे लेकिन यह दोनों अंक उसे मैच रद्द होने के कारन मिले थे, 4 नवंबर को उसे एक रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात्र पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टीम के कप्तान मोहम्मद नबी पूरे विश्व कप में गेंद और बल्ले से बुरी तरह नाकाम रहे जिसका असर उनकी टीम पर भी पड़ा. मोहम्मद नबी ने अब टीम के खराब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हुए कप्तान के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

नबी ने ट्विटर के माध्यम से अपने इस्तीफे की घोषणा की और साथ ही चयन समिति से नाराजगी भीज़ाहिर की। अफगानिस्तान ने पर्थ में इंग्लैंड से अपना पहला गेम गंवा दिया था। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी दो मैचों में शानदार वापसी की। मेलबर्न में लगातार बारिश की वजह से आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके मैच धुल गए थे। नबी ने टूर्नामेंट के लिये टीम की तैयारियों पर निराशा और प्रबंधन व चयन समिति से मतभेदों का हवाला दिया।

नबी ने ट्विटर पर अपना बयान साझा करते हुए लिखा, ‘‘हमारी टी20 विश्व कप की यात्रा खत्म हो गयी, न तो हम और न ही समर्थक इस नतीजे की उम्मीद कर रहे थे। हम भी आपकी तरह ही मैचों के परिणाम से हताश हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी उस स्तर की नहीं थी जो एक कप्तान एक बड़े टूर्नामेंट के लिये चाहता है। ’’

नबी ने लिखा, ‘‘यहां तक कि पिछले कुछ दौरों पर टीम प्रबंधन, चयन समिति और मैं एकमत नहीं थे जिसका टीम के संतुलन पर असर पड़ा। इसलिये मैं तुरंत कप्तान के पद से हटने की घोषणा करता हूं और मैं अपने देश के लिये खेलना जारी रखूंगा, जब भी प्रबंधन और टीम को मेरी जरूरत होगी। ’’